Menu
blogid : 21361 postid : 1166344

राम –सत्य

चंद लहरें
चंद लहरें
  • 180 Posts
  • 343 Comments

कितना सरल है कहना
राम का नाम ही है
हृदय का गहना
पर,
कितनों ने गेरुए के रेशमी धागों मे
शान्ति और सम भाव को बुना !!
सीखना होगा अभी
जीवन के सम विषम मोड़ से
रसधार बनकर बहना
बहुत कठिन है पर,—
उच्छृंखल हो जाता है मन
एक लघु आघात से ही,
बिखर जाता है तब
सहज शान्ति का सारा सपना
करो हे जन-
करो राम का अवश्य पूजन
पर सत्य ही कठिन है,
सारा असत्य ही तो
जीवन है।
स्वार्थ के तिरोभाव का
अनुभाव है,मर्यादा राम की,
सेवा हनुमान की
प्रेम सीता का,,समर्पण लक्ष्मण का
त्याग भरत का
और औऱ–
मर्यादा के नाम पर
जीना और मरना।।

आशा सहाय — रामनवमी -2016

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh